नवचेतना युवा मंच की पहल भूतपूर्व सैनिकों द्वारा दिया जाएगा निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण
राजिम । धर्म नगरी राजिम के ऊर्जावान एवं सकारात्मक सोच के युवाओं के द्वारा बनाया गया समाजिक- साहित्यिक-सांस्कृतिक मंच के द्वारा नगर एवं क्षेत्र के युवाओं को सही दिशा एवं मार्गदर्शन देने समय समय पर विभिन्न अभियान चलाऐ जा रहे है इसी क्रम में वर्तमान में बढ़ते हुए बेरोजगारी को मध्य नजर रखते हुए राजिम के नवचेतना युवा मंच द्वारा एक नयी पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 वर्ष से लेकर 28वर्ष तक के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें राजिम एवं क्षेत्र के ऐसे युवा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाऐगा जो सशस्त्र सेनाओं में जाने का जज्बा रखते हैं और संबंधित प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उन्हे अनुभवी सैनिकों द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार किया जाऐगा और फार्म भरने से लेकर अंतिम चयन तक उन्हे मार्गदर्शन प्रशिक्षण एवं शिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाऐगा।
उक्त जानकारी प्रदान करते हुऐ नगर के शिक्षक एवं मंच के संस्थापक सागर शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना से सेवानिवृत हुऐ सैनिक साथियों को संयोजित कर समाज के युवाओं को सैन्य सेवा के लिऐ प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने व मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षित करने के उदेश्य लेकर मंच निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है और दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जाऐगा। इसके लिए मंच के द्वारा पंडित रामबिशाल पान्डेय शा उ मा विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा राष्ट्रीय महासचिव भूतपूर्व सैनिक संगठन, सेवानिवृत हवलदार मनीराम ढीमर, सेवानिवृत हवलदार कुलेश्वर प्रसाद तारक,सेवानिवृत हवलदार लाम्भाराम ध्रुव, प्रवीण देवांगन पत्रकार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भूतपूर्व सैनिक संगठन, नवचेतना युवा मंच के वरिष्ठ संरक्षक एवं मार्गदर्शक शरद शर्मा , जीत्तू यादव उपस्थित रहे।
उपरोक्त निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण शिविर में प्रथम बैच के लिए 50 अभ्यर्थियों को ही लिया जाऐगा जिसके लिए पंजीयन हेतु मंच के सदस्य जीत्तू यादव मो नं 9826945142 व लाम्भाराम ध्रुव मो 9826777060 तथा 9993048786 पर संपर्क किया जा सकता है।