गाड़ी का नंबर बदल कर रहा था गांजा तस्करी,410 किलों गांजा जब्त
बिलासपुर । गांजा तस्करी की सूचना पर बिलासपुर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को जब्त कर 41 लाख रुपए कीमती 410 किलो गांजा जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम (ACCU) और सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से रायगढ़ के रास्ते गांजा बिलासपुर लाया जा रहा है। इस पर शनिवार को ACCU प्रभारी हरविन्दर सिंह व सिरगिट्टी प्रभारी सागर पाठक अपनी टीम के साथ धूमा तिराहे पर नाकेबंदी की। जांच के दौरान एक मिनी ट्रक बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया।ड्राइवर ने गाड़ी में पशु आहार होने और उसे तखतपुर के एक पोल्ट्री फॉर्म में ले जाने की जानकारी दी। पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो 60 बोरी पशु आहार के नीचे 4 क्विंटल से अधिक गांजा मिला। पुलिस ने गांजा को जब्त कर लिया। ओडिशा के देवगढ़ के मार्केटसाही निवासी डॉक्टर बेहरा (48) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने जिस मिनी ट्रक को पकड़ा उसका नंबर सीजी 04 जे.सी. 4014 था। जांच में पता चला कि उसका ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन नंबर ओडी 15 क्यू. 0036 है और उसका मालिक ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला है। गांजा तस्करी करने और पुलिस को चकमा करने के लिए आरोपी ने उसमें सीजी पासिंग का नंबर लगाया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पेरोल पर जेल से बाहर आए तस्कर ने गांजा का ऑर्डर किया था। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। मामले में दो तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।