शहर के करीब ही नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के लगाए बैनर
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। विधान सभा चुनाव के ठीक पहले शहर से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम बारदेवरी में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है व बार देवरी के साप्ताहिक बाजार के दूसरे दिन नक्सलियों ने बाजार स्थल में एक बैनर लगा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला।विदित होकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को महज 3 दिन ही शेष है और नक्सलियों द्वारा शहर से सटे ग्राम बरदेवरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल है। कल गुरुवार को कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की मुखबिरी करने के संदेह में हत्या करना और उसके एक दिन बाद शहर से लगे ग्राम बारदेवरी के बाजार स्थल के मुख्य मार्ग पर बैनर लगा अपनी उपस्थिति दर्ज करा ग्रामीणों में दहशत पैदा करने की कोशिश नक्सलियों द्वारा की गई है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम बार देवरी के ग्रामीणो से सूचना प्राप्त हुई की गांव के बाजार लारी में एक नक्सली बैनर लगा हुआ है जिसमें लिखा गया है भाकपा माओवादी कुवेमाड एरिया कमेटी नक्सलियों द्वारा फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार जनताना सरकार को बचाओ व मजबूत करो जन युद्ध ही जनता की मुक्ति का एक मात्र रास्ता है।