यातायात के नव पदस्थ डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने किया पदभार ग्रहण

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। नव पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा ने किया पदभार ग्रहण। नए डीएसपी यातायात के सामने शहर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगी बड़ी चुनौती। इसके साथ ही यातायात के कुछ वसूलीबाज़ कर्मी जो अवैध वसूली कर आम जनता को परेशान करते हैं उन पर भी निगाह रखनी होगी, जिससे कि यातायात कर्मियों की वर्दी में लगे दागों को हटाया जा सके। इसके अलावा यहां की आम जनता में यातायात के नियमों का पालन करने की भावनाओं को भी विकसित करने समेत अनेक प्रयासों को अमलीजामा पहनाना होगा तो नाबालिग बाइक सवारों पर भी थोड़ी सख़्ती की ज़रूरत है। अधिकांश चौक चौराहों पर यातायात कर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान होटलों, पान ठेलों में बैठ मोबाइल चलाते टाइम पास करते रहते हैं, इन्हें भी अपने कर्तव्यों का पालन करवाने के प्रयास करने होंगे।शहर के जागरूक नागरिकों ने बताया कि यातायात में उप पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना से उम्मीद जागी है कि शहर की बेलगाम यातायात व्यवस्था पटरी पे आ सकेगी, साथ ही यहां होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.