The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

डीजल चोरी का कुख्यात आरोपी निगरानी बदमाश हीरा पटेल गिरफ्तार

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। कुसमुंडा खदान मे 240 टन डम्फर से डीजल चोरी करने के आरोप में डीजल चोरी का कुख्यात निगरानी बदमाश हीरा पटेल को गिरफ्तार किया गया है। 17 दिसंबर को प्रार्थी अमरेश कुमार सिंह एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17-12-2021 के रात्रि 02.00 बजे वह अपने साथी कन्हैयाराम के साथ एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में गस्त लगा रहा था कि 240 डम्फर पार्किंग के पास पहुंचे थे तभी एक पुरानी सुमो गाडी वहां से इन्हें आता देख बहुत तेजी से गाड़ी को भगाकर निकल गया जिसका प्रार्थी व उसके साथी अपने गाड़ी से पीछा करने लगे जब उनकी गाड़ी इनकी गाड़ी के बगल से गुजरी तो देखा कि उसमें हीरा पटेल अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था व उनकी गाड़ी में बहुत सारा डिब्बा (जरीकेन) भरा हुआ था। प्रार्थी की गाड़ी डम्फर गाड़ी के पीछे आ जाने से आरोपियों की गाड़ी को पकड़ नही पायें प्रार्थी को संदेह है कि आरोपी हीरा पटेल अपने साथियों के साथ पुनः सक्रिय होकर लगभग 10-15 डिब्बा डीजल चोरी कर गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमुण्डा में अपराध कमांक 586 / 2021 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये डीजल चोरी के कुख्यात आरोपी हीरा पटेल की सरगर्मी के साथ पता तलाश हेतु कुसमुण्डा पुलिस टीम गठित किया गया। पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी हीरा पटेल कोरबा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर में छिपा हुआ है जिस पर कुसमुण्डा पुलिस टीम कोरबा के लिये रवाना हुआ तथा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर जाकर घेराबंदी किया गया जो आरोपी हीरा पटेल मिला जिसे पकड़कर थाना लाया गया तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों प्रदीप, शब्बीर व ऋषि के साथ मिलकर कुसमुण्डा खदान के 240 डम्फर पार्किंग में खड़ी डम्फर से 8 नग पीला जरीकेन ( 35 35 लीटर वाले ) में भरा डीजल कीमती 25760 रूपये तथा 7 नग नीला खाली जरीकेन को अपने पुरानी बिना नंबर के सुमो वाहन कीमती 70000 रूपये में भरकर ले जाना बताया है, जो जुमला कीमती 95760 रूपये है। आरोपी का कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आकाश सिंह, आरक्षक श्याम गबेल, संजय सिंह, शीतल राज, महेन्द्र चंद्रा, खगेश्वर साहू, दुष्यंत कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *