The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अब सायकिल से स्कूल जा सकेगी 8वीं की छात्रा जयंती, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने भिजवाया सायकिल,बस पकड़ने गाँव से 07 किलोमीटर चलना पड़ता था पैदल….

Spread the love
”बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल की संवेदन शीलता एक बार फिर सामने आई है । श्री पटेल को सोशल मीडिया से जैसे ही पता चला कि पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमान का आश्रित मोहल्ला मैनगढ़ी की रहने वाली कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्रा कु0 जयंती एक्का पिता फत्तेराम एक्का के पास सायकिल नहीं होने के कारण उसे तुमान से बस पकड़ने के लिए गाँव से 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत एक साइकिल खरीदकर कटघोरा थाना के सहायक उप निरीक्षक मंगतूराम मरकाम, आरक्षक शिव शंकर परिहार और महिला आरक्षक सुहाना केंवट के हाथों साइकल को स्कूल भिजवाया, जहां पुलिस अधीक्षक के मातहतों ने छात्रा जयंती एक्का को नया सायकिल प्रदान किया। सायकल मिलने पर छात्रा जयंती एक्का ने खुशी जाहीर करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पटेल का आभार प्रकट किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ -साथ विजिबल व सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष फोकस कर रहे हैं। यही वजह है कि जिले में जनता और पुलिस के बीच की दूरी लगातार कम हो रही है। गैर कानूनी कार्य में संलग्न लोग डरे सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *