The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

सड़क दुर्घटना के बाद गुम हुए महिला यात्री के सामान को बस्तर पुलिस ने ढूंढकर वापस महिला को लोटाया

Spread the love
”सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। सड़क दुर्घटना के बाद गुम हुए महिला यात्री के सामान को बस्तर पुलिस ने ढूंढकर वापस महिला को सौंप दिया है। खोए हुए बैग में महिला के कीमती जेवर व नगद पैसे रखे हुए थे, जो दुर्घटना के बाद खो गये थे। जिसे बस्तर पुलिस की टीम ने एक महीने की मशक्कत के बाद ढूंढ़कर पार्थी को वापस सौंप दिया है।
बता दें कि 08 नवंबर की रात्रि को तकरीबन 02ः30 बजे मेटावाड़ा के समीप बस दुर्घटना हो गई थी, इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए थे। वहीं बस में सवार एक महिला माधुरी साहू का पर्स गुम हो गया था। जिसमें एक सोने की चैन जिसकी कीमत 75,000 रूपये, विवो का मोबाईल फोन व 5,000 रूपये रखे हुए थे। जिसकी सूचना महिला ने कोतवाली थाने में दर्ज करवायी थी।
जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतीश श्रीवास्तव के साथ टीम तैयार किया गया। उक्त टीम के द्वारा महिला के पर्स का पता लगाया गया। जिसे एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा सीएसपी किरण चव्हाण तथा डीएसपी हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के समक्ष कोतवाली थाना परिसर में माधुरी साहू को पर्स में मौजुद समस्त समानों के साथ सौंपा गया। इस दौरान अपना सामान वापस पाकर महिला ने बस्तर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *