एफसीआई गोदाम के चौकीदार की अधजली लाश मिलने से मचा हड़ंप
बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के मोपका सेंदरी बाइपास में बन रहे एफसीआइ गोदाम के चौकीदार की अधजली लाश मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह सुबह आग ताप रहा था। वहीं, उसे मिर्गी की बीमारी भी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौकीदार की मौत का कारण स्पष्ट होगा। तोरवा के देवरीखुर्द में रहने वाले सूरज राज 22 वर्ष चौकीदार थे। वे मोपका सेंदरी बाइपास में बन रहे एफसीआइ गोदाम में चौकीदारी करते थे। उनके साथ बसंत वर्मा भी रात में ड्यूटी करते थे। शनिवार की रात दोनों ने एक साथ ड्यूटी की। रविवार की सुबह छह बजे बसंत सूरज को बताकर अपने घर चला गया। इस दौरान सूरज निर्माणाधीन गोदाम में आग ताप रहा था। सुबह नौ बजे वहां पर श्रमिक काम करने आए। इस दौरान वहां सूरज की अधजली लाश पड़ी थी। श्रमिकों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। साथ ही सरकंडा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी सूरज के स्वजन को दी। स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पूछताछ में सूरज के रिश्तेदारों ने बताया कि उसे मिर्गी के दौरे आते थे। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मामले में मृतक के साथी से पूछताछ की गई है। वहीं, रिश्तेदारों ने भी किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सूरज के मौत का कारण स्पष्ट होगा।