The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

एनएसएस की सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम चंद्रसुर में शुरू

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी एन एस एस इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सुंदरलाल शर्मा के गृह ग्राम चंद्रसुर शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू एवं अध्यक्षता ग्राम सरपंच तुलसी नगारची उप सरपंच अश्वनी साहू विशेष अतिथि जनपद सभापति डाॅं गिरीश साहू, प्राचार्य किशोर कुमार जागड़े के कर कमलों से ज्ञान दायिनी मां शारदे एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर श्री गणेश किया । उसके पश्चात सद्भावना गीत स्वयंसेवकों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुसुमलता तोषण ने अपने उद्बोधन में कहा एन एस इकाई से जुड़ना सौभाग्य का विषय है बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मौका मिलने पर निखर कर सामने आती है शिविर में रहने और कार्य करने से बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम विशेष अतिथि डॉ गिरीश साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हर सफल व्यक्ति के पीछे अनुशासन का बहुत बड़ा हाथ होता है और एनएसएस के बच्चे बहुत ही अनुशासित रहते है,दिनचर्या से बधे हुए कार्य करते हैं यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है अन्य कार्यक्रमों की अपेक्षा एनएसएस सेवा भावना के साथ साथ राष्ट्रीयता का भी विकास करता है । कार्यक्रम अधिकारी श्री दुर्गा सिन्हा ने बताया इस शिविर में 60 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं जिसमें 7 वरिष्ठ स्वयंसेवक महेश साहू, नीलकमल निषाद, सोनू साहू ,परमेश्वर सिन्हा ,खिलेश्वर साहू, द्रोण यादव, गजेंद्र साहू, शामिल है मंच का संचालन करते हुए सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सुकुमार ने बताया सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रत्येक दिन का शेड्यूल बना हुआ है जिसमें प्रथम दिवस उद्घाटन एवं द्वितीय दिवस में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर तृतीय दिवस में पशु चिकित्सा शिविर चतुर्थ दिवस में आधिकारियों द्वारा चर्चा परिचर्चा पंचम दिवस में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन षष्टम दिवस में मशरूम उत्पादन पर ग्राम सेवक एवं अधिकारियों के द्वारा मशरूम उत्पादन संबंधी जानकारी सप्तम दिवस दिवस में बौद्धिक परिचर्चा कानूनी शिक्षा एवं यातायात पर जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित एमआर महिलवार प्रधान पाठक एवं इशरत जबीन गमन निषाद, राजेश सोनकर उपेंद्र साहू शिवशंकर साहू शिक्षक, रिंकू शर्मा,मधु सिंह अवध राम साहू,हर्षल चन्द्राकर,मन्नु साहू,शिव निषाद,भुवनेश्वर निषाद, देवचरण साहू,रामकुमार निषाद, टिकू राम साहू, विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *