The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जनपद पंचायत कुरूद में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व सचिव को अधिकारियों ने दिया विशेष प्रशिक्षण

Spread the love

“दीपक साहू की रिपोर्ट “

कुरूद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुवात की हैं, जिसके अंतर्गत, जनपद पंचायत कुरुद में लगभग 108 राजीव युवा मितान क्लब का गठन हो चुका है जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव को कार्य प्रणाली के संबंध में डिप्टी कलेक्टर उमाराज जिला खेल व युवा कल्याण विभाग एवं डॉ शैलेंद्र गुप्ता सहायक संचालक कौशल विकास द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा शक्ति को सही दिशा देने एवं विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सदस्यों को कार्य, खेल गतिविधियां, सामाजिक गतिविधियां एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में, पंजियों का संधारण,पदाधिकारीयों के अधिकार एवं कर्तव्य,क्लब की निधी,राशि के अंतरण,वित्तीय नियमों के पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जनपद पंचायत कुरूद सीईओ जीआर यादव ने भी सभी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारियो को आश्वासन दिया कि इससे संबंधित कोई भी परेशानी उत्पन्न होती हैं तो आप हमें बताएं हम आपको उचित सलाह व निराकरण देंगे। वही जनपद अध्यक्ष कुरूद शारदा लोकनाथ साहू ने बताया की राजीव युवा मितान क्लब गठन की योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को संगठित कर उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ना है। वहीं उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल और सेवाभाव से काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा प्रदेश के विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्राप्त कर लोक सहभागिता सुनिश्चित करने और सृजनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाना है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास में मदद मिलेगी। इस क्लब के माध्यम से कौशल विकास की गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवाओं को सहभागी बनाने की पहल की है। इससे प्रदेश की युवा शक्ति को एक नई दिशा मिलेगी। वहीं युवाओं को एक मंच देकर छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण व सह समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत कुरूद के सभी ग्राम के युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *