नौकरी करने कहने पर बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या,जुर्म छिपाने लाश को कचरे के ढेर में दबा दिया

Spread the love

एमपी । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बेटे को नौकरी करने कहने पर पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद आरोपी गुनाह छिपाने की नीयत से उसने पिता के शव को घर के बाहर कचरे के ढेर में दबा दिया। मामला खरगोन जिले के झिरनिया गांव का हैै। घटना के बाद से ही हत्यारा बेटा फरार है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा है। इस पूरे मामले की जांच जारी है।
झिरनिया पुलिस के अनुसार, छोटी बामनपुरी गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चिरिया वन रेंज के स्थाईकर्मी सुमारिया उर्फ सुमेरसिंह जमरे (53) और उसके बेटे थान सिंह के बीच काम करने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया।
रविवार रात से शुरू हुआ विवाद सोमवार सुबह तक जारी रहा। सुमारिया सिर्फ इतना चाहता था की उसका बेटा कुछ काम करे व पैसे कमाने लग जाए। लेकिन इसी बात से नाराज होकर बेटे थान सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद अपना गुनाह छिपाने के लिए थान सिंह ने पिता के शव को घर के बाहर कचरे के ढेर में दबाया दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस जैसे ही गोबर के ढेर तक पहुंची वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकाला। शव का पंचनामा बनाकर अब आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.