श्रमिक दिवस पर बस्तर विधायक ने की आम के आचार व प्याज के साथ बोरे-बासी खाने की अपील
जगदलपुर।बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी श्रमवीरों को बधाई दी
श्री बघेल ने आज सभी से अपने घरों में आम के आचार व प्याज के साथ बोरे-बासी खाने व अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करने की अपील की है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं उन्होंने अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति के लिए प्रदेशऔर देश-विदेश में बसे सभी छत्तीसगढ़ी लोगों से बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान देने की अपील की।