The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

संस्कृति और संस्कार हमारी छत्तीसगढ़ की विशेष पहचान है : डीपेंद्र साहू

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। धर्म की नगरी धमतरी के कोरा मे बसे पावन धराधाम विधायक गृहग्राम बिरेतरा में युवा विकास मंच व मजदूर यूनियन संघ के तत्वाधान मे, सतरंगी सौंदर्य का लोकमंचीय संसार छत्तीसगढ़ माटी की आत्मीय पुकार लोकरंग अर्जुन्दा की पावन प्रस्तुति रात्रिकालीन समय पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को आनंद लेने एवं समिति के आमंत्रण को स्वीकार कर डीपेंद्र साहू प्रदेश साहू समाज संगठन सचिव, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, महामंत्री अमन राव, समाजसेवी पन्ना थवाईत कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होकर लोकरंग अर्जुंदा की मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिए। डीपेंद्र साहू ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा के माध्यम से हमारी पावन संस्कृति में बारहमासी गीतों के माध्यम से संपूर्ण परिचय दे रहे हैं, जो निश्चित ही हमारी संस्कृति को नए आयाम देने में विशेष योगदान कह सकते हैं, उनके द्वारा निरंतर छत्तीसगढ़ अंचल के अनेकों जगहों पर जाकर लोक परंपरागत नृत्य गीतों के द्वारा हमारी संस्कृति की छटा को प्रदर्शित कर रहे हैं, उनका यह प्रयास हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने का हम सबके लिए अच्छा माध्यम है। मुरारी यदु ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृतिक परंपरा में हमारी जान बसती हैं, क्योंकि संस्कृति से ही संस्कार को हम सीखते हैं और जानते हैं। कार्यक्रम को राकेश साहू एवं अमन राव ने भी संबोधित किये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच ऊषा भीखम साहू, उपसरपंच विनेश्वर साहू, गुहन साहू अनित साहू, मूरहाराम, वीरु पटेल, शरद साहू, कल्याणी साहू, सुमित्रा, मुकेश, ढालूराम, बल्ला चंद्राकर, जीवन साहू, गोविंद साहू, रोहित तारक, मोहन, हरीश चंद्र साहू, चमन साहू, समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित होकर कार्यक्रम का आंनद लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *