छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने महिला के चेहरे पर ब्लेड से किये कई वार,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया तलब

Spread the love

एमपी।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन बदमाशों ने एक महिला के चेहरे पर ब्लेड से कई वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिये। महिला को देखकर बदमाश फब्तियां कस रहे थे,इसी पर उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। ब्लेड का घाव इतना गहरा और बड़ा था कि 118 टांके लगाने पड़े। इस मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े अफसरों को तलब किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने युवकों द्वारा सीटी बजाने और फब्तियां कसने का विरोध किया तो मनचलों ने उसके चहेरे पर ब्लेड से वार कर दिया। ब्लेड के हमले से महिला का चेहरा माथे से लेकर कान तक लहूलुहान हो गया। महिला को कुल 118 टांके लगे हैं। यह घटना नौ जून की रात की है।
महिला ने बताया है कि वह एक चिकित्सक के यहां काम करती है। नौ जून की रात को वह अपने पति के साथ घर वापस जा रही थी, तभी एक स्थान पर पानी की बोतल लेने पति रुका और वह मोटर साइकिल के पास ही खड़ी रही। इस दौरान तीन युवक ऑटो से आए और सीटी बजाते हुए भद्दी गालियां देने लगे।उसे गुस्सा आया तो उन युवकों को तमाचा मार दिया।भीड़ जमा हुई तो तीनों युवक भाग गए। उसके बाद वह पति के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी, तभी तीनों युवक पीछे से आए और ब्लेड से हमला कर दिया. इस हमले में वह पूरी तरह खून से नहा गई और लथपथ होकर बेसुध हो गई।
इस मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को तलब किया है। इन अफसरों के साथ चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और सख्त निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने महिला के घर जाकर उसका हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published.