The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल जिले के प्रवास पर,जिले भर के अधिकारियों की ले रहे बैठक

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल आज जिले के प्रवास पर रहे । उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले भर के अधिकारियों की बैठक ली , उनका यह दौरा विगत दिनों महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सीमा पर हुई मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद हुआ है जो कि बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है हमे मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों का मूवमेंट छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती हिडको टोला में भी 11 तारीख के आसपास रहा है । पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि शासन की और वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के अनुरूप अपराध और पराधियों पर अंकुश लगाने, चूंकि यह जिले की सीमा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से भी लगती है इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए गए हैं । आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम,जयप्रकाश बढ़ई, गजेंद्र सिंह सहित जिले के अन्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *