बर्तन धोने के मामूली विवाद पर गुस्साई बेटी ने पिता को मारा चाकू,जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बर्तन धोने के मामूली विवाद पर बेटी ने पिता को चाकू मार दिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक,14 नवंबर की रात काली नगर निवासी राजेश कोठारी का अपनी बेटी ध्वनि कोठारी के साथ विवाद हो गया। दरअसल, राजेश कोठारी ने ध्वनि को घर पर बर्तन धोने के लिए कहा, लेकिन रात में ठंड होने के कारण ध्वनि ने बर्तन धोने से इंकार कर दिया। इस से नाराज पिता ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर बेटी की शिकायत करते हुए उसे ले जाने को कहा। पिता की शिकायत से गुस्साई बेटी ने पिता को चाकू मार दिया। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस जांच में जुटी है।