आतंकी हमला में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, एक की हालत गंभीर
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर की राजधानी श्री नगर के मैसूमा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया। आतंकवादियों ने मैसूमा में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य का इलाज जारी है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले, दिन में पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में बिहार के दो मजदूर घायल हो गए थे।