ज्वेर्लस दुकान से सौ ग्राम सोने का जेवर चोरी,अज्ञात दो व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर । राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में गहने देखने के बहाने ज्वेलर्स दुकान से सौ ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई है।मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश सोनी पिता नाथूराम सोनी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम धनेली धरसीवा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि ग्राम धनेली में प्रार्थी की सुरेश ज्वेलर्स के नाम से सोने,चांदी की दुकान है। 28 जुलाई को करीबन शाम 4 बजे वह अपनी ज्वेलरी दुकान में अकेले बैठा था उसी समय एक आदमी दुकान में आया और चांदी की बिछिया दिखाने बोला तब उसने चांदी की बिछिया की डिब्बा दिखाया जिसमें से 1 जोड़ी चांदी की बिछिया पसंद कर 350 रुपयेमें खरीदा और तुरंत ही सोने की बाली दिखाने बोला तब प्रार्थी ने सोने की डिब्बा जिसमें सभी प्रकार के सोने के जेवर थे दिखाया ,इस आरोपी ने कुछ सोने के जेवर को उठाकर देखा और वापस रख दिया।उसी समय एक और आदमी दुकान के अंदर आया और दोनों एक साथ चले गए। दूसरे दिन 29 जुलाई को प्रार्थी ने अपने बेटे को सोने की जेवर मिलान करने के लिए बोला तो उसमें से डबल कुंडा पेंडल 13 नग, 5 जोड़ी आयरिंग, 2 जोड़ी झुमका टोटल वजन 100 ग्राम का नहीं था जेवर का मिलान एवं घर में सलाह मशवरा करने के 10 दिन बाद घटना की रिपोर्ट 07 सितंबर को शाम 5 बजे बजे थाने में दर्ज करायी है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,454 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
“संजय चौबे की रिपोर्ट”