केन्द्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षक पर्व का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित
रायपुर । भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय एवं समस्त केन्द्रीय विद्यालयों में 5 सितंबर से 17 सितंबर 2021 तक शिक्षक पर्व का आयोजन किया जा रहा है। विनोद कुमार उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में भी शिक्षक पर्व का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक पर्व की विषयवस्तु “आजादी का अमृत महोत्सव” के पाँच स्तंभ विचार, कार्यवाई, उपलब्धियां , गुणवत्ता और सतत स्कूल :भारत में स्कूलों से सीखना पर स्कूली शिक्षा से जुड़े शिक्षक, प्रधानाचार्य वेबिनार पर अपने अनुभव एवं विचार साझा करेंगे । इसके तहत राष्ट्र के उत्कृष्ट 44 शिक्षकों को वर्चुअल मोड में महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया । 7 सितम्बर 2021 को सुबह 10:30 बजे नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने वर्चुअल मोड में PM वेबकास्ट लिंक के माध्यम से शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों को संबोधित किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की पांच पहल – दस हजार शब्दों की भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश, टॉकिंग बुक्स, सी बी एस ई द्वारा स्कूल गुणवत्ता आश्वासन एवं मूल्यांकन फ़्रेमवर्क, निष्ठा पोर्टल, निपुण भारत एवं विद्यांजली पोर्टल देश को समर्पित किया ।13 सितम्बर 2021 के वेबिनार की अध्यक्षता निधि पाण्डेय आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली करेंगी | 17 सितंबर तक चलने वाले वेबिनार में शिक्षा में तकनीक, NDEAR, मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता , ECCE , समावेशी कक्षाओं के पोषण आदि विषयों पर विभिन्न स्कूलों के अनुभवी शिक्षक, प्राचार्य एवं शिक्षाविद अपने विचार साझा करेंगे |
“संजय चौबे की रिपोर्ट”