कोसरोंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा प्लान्ट आईडी बम ब्लास्ट व फायरिंग में एसएसबी का एक जवान बुरी तरह जख्मी
(संशोधीत)कांकेर। जिले के अंतागढ़ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित एसएसबी कैंप कोसरोंडा का एक जवान नक्सली हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अंतागढ़ अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है। मामला ताडोकी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कोसरोंडा के घने जंगलो का है, जहाँ पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने एसएसबी के जवानों को जोकि ROP रोड ओपनिंग सर्चिंग में निकले थे तभी ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की व फायरिंग भी नक्सलियों द्वारा की गई जिसमें एक जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया है। शुक्रवार की दोपहर को नक्सलियो द्वारा बडी संख्या में पहले से जवानों पर हमला करने व अपनी सक्रीयता दर्शाते हुऐ एंबूश लगा रखा था। मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित कोसरोंडा क्षेत्र के घने जंगलो में सड़क व रेल मार्ग को क्लियर करने सर्चिंग में निकले एसएसबी 33 के जवानो की टुकडी को उड़ाने के फिराक में थे व एंबूश लगा रखा था जहां इस दायरे में एसएसबी के जवान आ गये, तभी नक्सलियो ने उन पर एकाएक फायरिंग भी शुरू कर दी जवानो ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग करने लगे इसी बीच नक्सलीयो द्वारा मौके पर लगाई गयी आईडी ब्लास्ट हुई और जिसकी चपेट में आकर एस एस बी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है जवान का नाम सुरेंद्र सिह उम्र करीब 35 वर्ष है जो की राजस्थान के चुरो का रहने वाला है उक्त जवान कोसरोंडा एसएसबी 33 कैप में तैनात था। घटनास्थल से घायल जवान को खुन से लतपथ हालत मे किसी तरह से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ लाया गया है, जंहा चिकित्सको द्वारा जवान का उपचार किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अंतागढ पुलिस ने एस बी के जवानो ने घटनाक्रम की जानकारी ली, घायल जवान की स्थिती को लेकर बी एम ओ भेषज रामटेक ने बताया की ब्लास्ट की चपेट में आऐ जवान सुरेंद्र सिह की हालत स्थिर बनी हुई है उनका दायां पैर फ्रेक्चर है वही पेट के एक तरफ गंभीर चोट लगी है लगातर बिल्डिंग हो रही है परिस्थिति के आधार पर बेहतर उपचार हेतू हायर सेंटर रिफर किया गया है।नक्सलियों द्वारा इस आईडी ब्लास्ट घटना में जवान के घायल होने की पुष्टि कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा द्वारा की गई है।