किसी भी समाज का संगठित होना सबके हित में – मंत्री गुरु रुद्रकुमार
रायपुर। महासमुंद जिले में आयोजित बेमचाभाठा स्थित सतनाम भवन में सतनामी समाज की जिला स्तरीय बैठक में मंत्री गुरु रूद्रकुमार शामिल हुए। मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के संगठित होने से ही समाज का हित है। अलग-अलग रहकर हम कहीं नहीं पहुंच पाएंगे। हम सभी को परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलना चाहिए।
सभी समाज के लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने से समाज और लोगों का उत्थान होगा। उन्होंने समस्त सतजनों को समाज को संगठित और मजबूत करने की बात कही। बताते चलें कि गुरू घासीदास ग्राम गिरौदपुरी तहसील लौदाबाजार जिला रायपुर में जन्मे थे। गुरू घासीदास जी सतनाम धर्म के प्रवर्तक हैं।
राजराजेश्वरी करूणा राजमाता के स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आए सत समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार से समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की और अपने सुझाव दिए। मंत्री रूद्रकुमार ने उनके सुझावों को मूर्तरूप देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गुरुप्रवक्ता डॉ एम.के. कौशल, राजमहंत पी.एल.कोसरिया, दिनेश बंजारे, बबलू त्रिवेंद्रम, तरुण व्योहार, छवि लाल रात्रे, रेखराज बघेल, राहुल चतुर्वेदी, हीरालाल एवं समस्त सामाजिक पदाधिकारी, राजमहन्त, साटीदार, भंडारी एवं बड़ी संख्या में सतसमाज के लोग उपस्थित थे।
“मनीष कुमार की रिपोर्ट”