खेलों के आयोजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है : चंद्रशेखर साहू
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में तूफान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,अध्यक्षता पूर्व उपसरपंच प्रकाशचंद साहू,विशिष्ट अतिथि समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,किर्तन साहू,कोमल साहू,राजू साहू,जितेंद्र साहू तथा वामन निर्मलकर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सभी अतिथियों ने पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। इस दौरान संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां की प्रतिभाओं को पर्याप्त सुविधाएं एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तो वे भी राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकती है।खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण में सहायक होते हैं। आज के उद्घाटन सत्र में पहला मैच दुलना और जेंजरा की टीम के मध्य खेला गया जहाँ टॉस जीतकर पहली बैटिंग करते हुए जेन्जरा ने निर्धारित छह ओवरों में 60 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए दुलना की टीम ने मात्र 45 रन ही बना पाई और जेन्जरा 15 रनों से जीत हासिल की। जिसका मैन आफ द मैच राजा ठाकुर जेन्जरा को मिला।इस दौरान आयोजन समिति के डायमंड साहू,विक्रांत साहू,हरिशंकर निषाद,महेश निषाद,विपिन साहू,मुकुंद मुरारी साहू,अपूर्व साहू,टोमन साहू,देव साहू,कमल वर्मा, हेमंत वर्मा, सागर वैष्णव,भावेश साहू,चुमेश साहू,चुम्मन साहू,हेमंत साहू,ज्ञानचंद साहू, सदस्य सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।