The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

वार्डवासियों व पार्षद ने समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की कही बात

Spread the love

कांकेर। शहर के सुभाषवार्ड व अन्नपूर्णापारा निवासियों ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर कांकेर कलेक्टर से मिल 6 सूत्रीय मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा है।सुभाष वार्ड व अन्नपूर्णापारा वार्ड के पार्षद एवं वार्डवासियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच सड़क से संबंधित समस्याएं गिनाई साथ ही इसके निराकरण की भी बात कही है। पार्षद एवं वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपन ज्ञापन में लिखा है कि शहर के कोमलदेव क्लब से अन्नपूर्णापारा मुक्तिधाम तक की सड़क जो कि गौरवपथ हुआ करती थी अब वह धूल का गुबार हो चुकी है मार्ग में अत्यधिक गड्ढे होने के चलते सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है। उक्त मार्ग का उपयोग 24 घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग बतौर किया जा रहा है जिस कारण सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। मार्ग में निरंतरत उड़ती धूल से मोहल्लेवासी परेशान है साथ ही खांसी, स्वांस एं दमा जैसे गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है उक्त मार्ग का उपयोग अपराधिक गतिविधियों एवं नशीले पदार्थ के अवैधानिक परिवहन के लिए भी हो रहा है।
वार्डवासियों की 6 सूत्रीय मांगे
सड़क की तत्काल प्रभाव से मरम्मत की जाए व नये सिरे से सड़क का निर्माण किया जाये, कोमलदेव क्लब से मुक्तिधाम तक की सड़क को दिन के समय वन-वे किया जाए। रात्रि 9 बजे तक कोमलदेव क्लब से मुक्ति धाम सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंध किया जाये व स्टापेज बोर्ड लगाया जाए। अन्नपूर्णापारा चौक के पास एवं स्कूल के पास सीसी टीवी कैमरा लगाई जाये। सेन चौक एवं मोकला मांझी चौक पर एक-एक सिपाही की स्थायी रुप से ड्यूटी लगाई जाये। वहीं जब तक रोड का नये सिरे से निर्माण नहीं हो जाता तब तक पानी से छिड़काव किये जाये उक्त मांगे 7 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं होने पर समस्त मोहल्लेवासियों द्वारा आंदोलन की बात कही गई है।

“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *