कलेक्टर ने सुनी सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्या, जल्द निराकरण का दिए आश्वासन
कवर्धा। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड दुर्ग के अधिकारी कैप्टन (आई एन) पुर्नेन्दू विध्यंता सेवानिवृत, तथा जिला सह संयोजक सूबेदार रामाधार तेम्बूलकर सेवानिवृत, अपने एक दिवस के प्रवास पर कवर्धा आकर पूर्व सैनिकों से मुलाकात किया पूर्व सैनिक अपने सैनिक कल्याण बोर्ड दुर्ग के जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर अति उत्साहित हुये l कलेक्टर कबीरधाम के सभागार में पूर्व सैनिकों से रूबरू होते हुए उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनकी समस्या का निराकरण हेतु कलेक्टर साहब से भी चर्चा किए तथा अधीनस्थ कार्यालय को पत्र लिखकर सूचित करने की आश्वासन देते हुयें पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किये।इस बैठक में सूबेदार घनश्याम प्रसाद साहू(सेवानिवृत्त) पूर्व सैनिक अब्दुल सईद खान, इनायतुल्लाह खान , कन्हैया लाल मानिकपुरी, जितेंद्र कुमार राजपूत, धनेश्वर सिंह राजपूत, दिनेश कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, दिनेश राम साहू,होली राम मेरवी, शिवप्रसाद टेकाम, रवि कुमार साहू, कृष्णकान्त ठाकुर, प्रदीप आस्था उपस्थित थे सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपना जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी के कार्य की सराहना किया। तथा किसी प्रकार की बड़ी समस्या नहीं होने की बात कहीं ।
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”