हाथियों के आंतक से ग्रामीणो में दहशत,हाथियों ने हमला कर एक पुरुष व एक महिला की ले ली जान
जशपुर। जशपुर जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। इसे देखते हुए वन विभाग की ओर से हाथियों की निगरानी के लिए 5 दल तैयार किया गया है। ये दल हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझा रहा है कि, हाथियों से दूरी बनाए रखें और जंगल की ओर ना जाएं। 3 महीने के भीतर हाथियों ने एक ही इलाके में 4 लोगों की जान ले ली है। वहीं मंगलवार की सुबह कंडोरा गांव में हाथी ने लीची बगान में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई। इसके बाद दूसरी घटना में ग्राम चुवा में एक 62 साल की महिला को कुचल दिया। ये दोनों घटनाएं कुनकुरी वन परिक्षेत्र में हुई हैं। बता दें कि, बादलखोल अभयारण्य कुनकुरी वन परिक्षेत्र के नजदीक है। शायद यही वजह है कि हाथी रात में अभयारण्य से निकलकर गांव की ओर आ जाते है और नुकसान पहुंचाकर वापस लौट जाते है। पिछले 3 महीने के अंदर कुनकुरी क्षेत्र में ही हाथी के हमले के 4 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि वन विभाग की टीम हाथियों की चहलकदमी पर नजर रखे हुए थी ताकि हाथी किसी को कि नुकसान नहीं पहुंचा सकें, बावजूद इसके हाथी लगातार क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं।
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जशपुर जिले में वर्तमान में लगभग 40 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे है. जो नारायणपुर, कंडोरा, दुलदुला इलाके में मौजूद हैं। ऐसे समय में उन्होंने अपील जारी कर कहा है कि “मैं लोगों से सतर्क रहने की अपील करता हूं। हाथियों को मत छेड़ो। घर के अंदर रहें। खासकर रात के समय। सुबह जल्दी बाहर जाने से बचें। भीषण गर्मी के कारण हाथियों को जंगलों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और वो बाहर निकल रहे हैं।