The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आयुष विभाग के स्टाॅल में मरीज हो रहे लाभांवित

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। आयुष विभाग गरियाबंद के द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला में स्टाॅल लगाकर लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रही है। लोग लाभांवित भी हो रहे है। सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी दस्त के अलावा गंभीर स्थिति होने पर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर करने की सुविधा भी दी रही है। शुगर एवं बीपी चेकअप किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लगातार बीपी, शुगर की मरीज बढ़ रहे है। खान-पान में सावधानियों के साथ ही रहन-सहन पर अच्छी जानकारियां उपलब्ध करा रही है। दवाईयों का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। मौजूद सहायक चिकित्सा अधिकारी, महेन्द्र पात्रे, ग्रामीण स्वाथ्य संयोजक पुरुषोत्तम वर्मा, गुरुनानक साहू, महेन्द्र साहू, डोमन नायक ने बताया की प्रतिदिन मरीज यहाॅं से लाभांवित होकर जा रहे है। यहाॅं आयुर्वेेदिक दवाईयां होम्योपैथी एवं एलोपैथी सभी की व्यवस्था की गई है। प्राथमिक उपचार के बाद दवाइयाॅं दी जाती है। अभी तक 500 से भी अधिक मरीज ईलाज करा चुके है। इनमें से पैर दर्द, उदर रोग, वात रोग से संबंधित लोग भी आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *