The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

पटना दिहाड़ी मजदूर का बेटा पढ़ेगा अमेरिका में,मिला 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप

Spread the love

बिहार।पटना के फुलवारी शरीफ के गोनपुरा गांव का रहने वाले प्रेम कुमार को अमेरिका के लाफायेट कॉलेज ने ग्रेजुएशन करने के लिए 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप प्रदान की है।प्रेम के माता-पिता पढ़े—लिखे नही थे लेकिन अब प्रेम अमेरिका जा कर मां-बाप के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेगा। 17 वर्षीय प्रेम के पिता जीतन मांझी दिहाड़ी मजदूर हैं।मां कलावती देवी का करीब दस साल पहले देहांत हो गया था।
प्रेम कुमार इस स्कॉलरशिप से चार साल की मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इंटरनेशनल रिलेशनशिप की पढ़ाई करेगा। स्कॉलरशिप पाने वाला पहला महादलित छात्र भी बन गया है। दुनिया भर के छह छात्रों को इस स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है जिसमें से एक प्रेम भी है जिसे लाफायेट कॉलेज से ‘डायर फेलोशिप’ मिलेगी। बता दें कि यह फेलोशिप वैसे चुने हुए उन छात्रों को प्रदान की जाती है जिसमें दुनिया की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आंतरिक प्रेरणा एवं प्रतिबद्धता हो।
प्रेम पांच बहनों में एकलौता भाई है। प्रेम की इस उपलब्धि के बाद एक ओर जहां परिवार में खुशी का माहौल तो वहीं दूसरी ओर उसे बधाई भी मिल रही है।सबसे बड़ी बात है कि इस उपलब्धि के पीछे प्रेम का लगन और जुनून ही है जिससे उसने इस मुकाम को हासिल किया है। प्रेम कुमार का घर झोपड़ी के जैसा है।
बताया जाता है कि प्रेम कुमार के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। माता कलावती देवी जमीन पर सोने से लकवा मार गया। 10 साल पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *