मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को मिली राहत

Spread the love

संतोष सोनकर की रिपोर्ट

राजिम। अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को कुछ राहत मिली है पारा पुनः 42 डिग्री सेल्सियस पर आ गए थे अब 3 डिग्री सेल्सियस देखते ही देखते गिर गए। शाम 4 बजे तक तेज धूप थी उसके बाद एकाएक बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। हवाओं की रफ्तार को देखकर लोग अपने काम समेट कर शीघ्र अपने घर जाने के लिए तैयार भी हो गए। आज रविवार था इसलिए अधिकतर दुकानें बंद थी सबसे ज्यादा दिक्कत शादी वाले घर में हुई। अंचल में खूब शादियां हो रही है पंडाल लगे हुए हैं परंतु तेज हवा के कारण पंडाल उखड़ कर नीचे गिर गए जिससे मेहमानों की आवभगत में बड़ी परेशानी हुई। समाचार लिखे जाने तक शाम 7:00 बजे हवा ठहर चुके थे। बताना होगा कि अभी नौतपा लगा नहीं है लोगों को चिंता है कि इस गर्मी में जीना मुहाल हो गया है नौतपा में क्या स्थिति रहेगी। सुबह से ही सूर्यदेव अपना रौद्र रूप में आ जाते हैं जिसके कारण अच्छों अच्छों की तबीयत ढीली हो गई है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट लगातार सलाह दे रहे हैं कि घर से बाहर निकलते वक्त सावधानियां जरूर बरते। सर पर गमछा या फिर टोपी लगा कर बाहर निकले। प्याज अपनी जेब में अवश्य रखें तथा ज्यादा ठंडा पानी ना पिए यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.