The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बेलटुकरी के लोग गिरते हुए पहुंचते हैं घर,मार्ग मरम्मत की मांग पिछले 25 वर्षो से लंबित

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । बेलटुकरी किरवई मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है यहां जिनके भी घर है वह पहुंचने के लिए कई बार गिरते हैं तो कई बार कपड़े गंदे हो जाते हैं कीचड़ से सराबोर होकर घर पहुंचते हैं इससे उनको आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस गांव की सड़क नहीं सुधरी है। तनिक भी वर्षा हुई तो पानी से भर जाता है और फिर स्थिति देखने लायक हो जाती है। इस संबंध में ग्राम वासियों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षण कराया था लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है यहां तक की ग्राम पंचायत ने सीसी रोड बनाने के लिए जनपद में एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत भी कर दिया है बावजूद इसके आज तक किसी ने पलट कर देखना भी मुनासिब नहीं समझा। जिनका नतीजा गांव वाले आज भी भुगत रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक अमितेश शुक्ला को दिए प्रपत्र के अनुसार स्पष्ट रूप से बेलटुकरी किरवई मार्ग के सीसी करण की मांग की गई है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उसमें लिखा गया है कि बेलटुकरी के बस्ती के मध्य से होकर राजिम रोड,गायत्री मंदिर के पास से किरवाई के लिए मुख्य मार्ग है इसमें दो आंगनबाड़ी भवन, सरस्वती शिशु मंदिर, ग्राम पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, हाई स्कूल, धान खरीदी केंद्र एवं गौठान जाने का यह मुख्य मार्ग है। यानी कि गांव की सारी शासकीय जवाबदारी इसी मार्ग से होकर गंतव्य स्थल तक पहुंचती है। छोटे बच्चे से लेकर किसान, मरीज, मवेशी सभी का गुजारा होता है। जिस तरह से यह व्यस्त मार्ग है उसी हिसाब से अविलंब मरम्मत हो जाना चाहिए था परंतु प्रशासन की सुस्त रवैया के चलते लोगों को यह दिन देखने को मिल रहा है। आगे लिखा हुआ है कि जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है एवं लोगों को आने जाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः एक किलोमीटर की दूरी तक सीसी करण करने की मांग ग्राम पंचायत के सरपंच भावना देवांगन उपसरपंच धनंजय साहू सहित पंचगनी लिखित रूप से विधायक अमितेश शुक्ला को दिया था। इसके अलावा गांव के 2 दर्जन से भी अधिक लोगों ने सिग्नेचर कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की थी। गांव वाले अब अत्यंत प्रशासन की उदासीनता के चलते दुखित है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री तथा प्रदेश के प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ला से शीघ्र सड़क को सुधारने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *