The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

स्कूल के संग खाकी के रंग” के तहत बरपाली पहुँची यातायात की टीम, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील

Spread the love

कोरबा। जिले के विद्यार्थियों को समाज में घट रहे अपराध के बारे में सचेत करने एवं उन्हें नागरिकों के अधिकार और कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व यातायात उप पुलिस अधीक्षक शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “स्कूल के संग खाकी के रंग” के तहत यातायात पुलिस की टीम आज करतला क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली पहुँची। यहाँ पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें सड़क दुर्घटना में घायल लोंगो की मदद करनी चाहिए। मदद करने वाले को कानूनी सुरक्षा देने के लिए गुड सेमेरिटन एक्ट बना है। इस एक्ट के तहत घायल की मदद करने वाले को कोर्ट या पुलिस मामले में गवाही देने के लिए विवश नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में यातायात प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक भानू प्रताप कुर्रे और आरक्षक टिकेश्वर साहू ने डेमो के जरिए सड़क पर अंधा मोड़ एवं चौक चौराहों पर चलने के नियम बताया| साथ ही सड़क पर संकेतों की जानकारी दी गई बच्चों से अपील किया गया कि वे अपने परिवार वालों को हेलमेट पहनने शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बच्चों से यातायात संबंधी सवाल भी पूछे गए । सही जवाब देने वाले को पुरुस्कृत किया गया।
”बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *