सिर पर दारू की बोतल फोड़कर, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
धमतरी।सिर में शराब की बोतल फोड़ लूट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी इंद्र कुमार साहू पिता कुंज लाल साहू, रामपुर वार्ड धमतरी में किराए के मकान में रहता है जो महिमा सागर वार्ड के देसी शराब दुकान गया था, जहां पर 4 लोगों ने मिलकर उससे पैसे छीनने की कोशिश किये। आरोपियों ने शराब की बोतल से प्रार्थी के सर पर बोतल से वार कर लहुलुहान कर पर्स में रखे नगदी ₹2000 एवं मोबाइल छीन कर भाग गए ।
मामले की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की जांच पश्चत पता चला कि घटना में आरोपी वेद प्रकाश उपाध्याय, प्रवीण कुमार ढीमर एवं मुकेश सोनकर तथा एक नाबालिग बालक शामिल है। पुलिस ने आरोपियों हिरासत में लेकर पूछताछ किया।जिसके बाद सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी रकम एवं मोबाइल बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं।
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”