विनाश का त्याग कर विकास को स्वीकारेगी जनता-राजेंद्र शर्मा

Spread the love

धमतरी। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर के साथ कुरूद भारतीय जनता पार्टी  कार्यालय में घुसकर कांग्रेस के कुछ लोगों के द्वारा किया गया अमर्यादित व्यवहार को लोकतंत्र के लिए काला अध्याय तथा घिनौना कलंक बताते हुए  भाजपाइयों ने घटना की घोर निंदा करते हुए तीव्र भर्त्सना की है।नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है की लोकतंत्र में ऐसे कार्यों का कोई स्थान नहीं है कांग्रेस मे लोकतांत्रिक मर्यादाओं को हनन करने की जो परंपरा एक लंबे समय से चली आ रही है उसी का अनुसरण करते हुए फिर से एक घिनौना दृश्य कुरूद में आम जनता के सामने रखा है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से अमर्यादापूर्ण ऐसे कार्यों का हर मंच पर विरोध दर्ज कराएंगे ।वही निगम के पूर्व सभापति तथा पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि कुरूद में सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर आपसी भाईचारे व प्रेम से आगे बढ़ाने वाले अजय चंद्राकर के प्रति उनके अजय गढ़ की जनता कांग्रेश के उक्त कार्य का आने वाले समय में पुरजोर जवाब देगी क्योंकि जनता विकास को स्वीकार करती हैं तथा विनाश को खत्म करने हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाती है।
    उक्त घटना की निदां व भर्तस्ना करने वालो में राजेंद्र शर्मा ,विजय मोटवानी, दीपक गजेंद्र ,श्यामलाल नेताम , अज्जू देशलहरे ,धनीराम सोनकर ,मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर ल,हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई, श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,ईश्वर सोनकर ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद शामिल रहे।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.