पीएम मोदी ने सीएम खट्टर की जमकर की तारीफ,हरियाणा सरकार के तरीकों से केंद्र सरकार सीखती
THEPOPATLAL प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की खूब पीठ थपथपाई है। गुरुवार को पीएम मोदी ने सीएम खट्टर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दशकों के बाद हरियाणा को मनोहर लाल के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदारी से काम करने वाली सरकार मिली है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार के तरीकों से केंद्र सरकार सीखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार सरकार मिली है। एक ऐसी सरकार मिली है जो दिन-रात हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोचती है। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार के इनोवेटिव तरीकों से कई बार केंद्र सरकार भी सीखती है। वे इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देते हैं।