केवाईसी अपडेट करने के नाम से हजारों रुपए की ठगी करने वाले 2 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने केवाईसी अपडेट करने के नाम मोबाइल से हजारों रुपए की ठगी करने वाले 2 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों ठगों के पास से हजारों रुपए नगद समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। बीते दिनों एक प्रार्थी ने 49 हजार से अधिक रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिए केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 49 हजार से अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने सायबर सेल की मदद से पूरी जानकारी निकालकर दोनों आरोपियों को बिहार के रोहताश के पांडेपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपी मनीष कुमार और विजय कुमार ने अपना जुर्म कबूल लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों केपास से ठगी के 49 हजार रुपए, दो मोबाइल, एक आधार कार्ड समेत अन्य आवश्यक कागजात बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.