अवैध शराब लेकर जा रहे बाइक सवार दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,40 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की जब्त
”संजय चौबे”
राजनादगांव । कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब लेकर जा रहे बाइक सवार दंपति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 पौवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जब्त की है। अवैध शराब का परिवहन करने के जुर्म में पति -पत्नी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति एवं एक महिला एक मोटर सायकल मे अवैध रूप से शराब परिवहन करते मोतीपुर से ढाबा तरफ जा रहे है। जिसके बाद मोतीपुर श्मशान घाट रोड के पास नाका बंदी पाईट लगाया मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति एवं पीछे बैठी एक महिला को घेराबंदी कर पकड़ , जिसे शराब रखने एवं परिवाहन के संबंध मे पुछताछ किये जो शराब परिवहन करने से मना किया। कडाई से पुछताछ करने पर एक काला कलर के बैग मे भरा 40 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा मे 180-180 ML भरा सील बंद जिसके ढकन मे छत्तीगढ क सील लगा हुआ, जुमला 7200 एम.एल. कीमती 4800 रूपये एवं एक मो.सा. पल्सर ब्लैक कलर का क्रमांकं CG 04 MD 9013 कीमती 40,000 रूपये को पकड़ा। नाम पता पुछने पर मीना सिन्हा पति लोकेश कुमार सिन्हा उम्र 30 वर्ष, एवं लोकेश कुमार सिन्हा पिता शंकरलाल सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी इंदावानी थाना सोमनी राजनादगांव का रहने वाला बताया। दोनों के विरुद्ध धारा 34 (2) आब. एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कि सूचना मोबाईल से परिजनो को दिया गया है।