नशीला टेबलेट बेचने ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,660 नग टेबलेट बरामद
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 660 तक नशे की टेबलेट जप्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि होटल हाईवे इन के पास पुराना राजन नगर रायपुर में एक व्यक्ति नशीला टेबलेट बेच रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र उर्फ जीत पात्रा उम्र 31 वर्ष पिता धनीराम पात्रा निवासी विद्यानगर बैरन बाजार रायपुर बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 660 नशीला टेबलेट बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जितेन्द्र उर्फ जीत पात्रा की तलाशी के दौरान उसके लोवर के बाये पाकेट में 04 स्ट्रीप एवं हाथ में रखे सफेद रंग के झोले में 07 स्ट्रीप Alprazolam Tablets IP 0.5 mg . ALPRASAFE 0.5 लिखा हुआ जिसमें 01 स्ट्रीप में 60 नग टेबलेट इस प्रकार कुल 11 स्ट्रीप जिसमें 660 नग टेबलेट बरामद हुआ बरामद स्ट्रीप Alprazolam Tablets IP 0.5 mg , ALPRASAFE 0.5 में नशीला पदार्थ Alprazolam लिखा हुआ पाया गया जिसका बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया । बरामद नशीले टेबलेट का पहचान कीमती 1350 रू. है । कार्यवाही करते हुए पहचान पंचनामा तैयार किया गया ।आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।