थैला में शराब रखकर बेच रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब व बिक्री की रकम जप्त
रायपुर । राजधानी रायपुर के पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब तथा बिक्री की रकम जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सतनामी , मिनी माता चौक गुढियारी15 अगस्त की रात सतनामी पारा चौक गुढ़ियारी के पास थैलामें अवैध शराब रखकर बेच रहे एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 12 पव्वा देसी शराब व बिक्री की रकम ₹110 जब्त किया है। नाम पता पुछने पर अपना नाम संजय खरे पिता रमेश खरे उम्र 24 वर्ष सतनामी पारा मिनी चौक के पास थाना गुढियारीआरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।