खबर का असर/खबर लगते ही सड़कों पर डाली गई गिट्टियां,अनगिनत गड्ढे से मिली लोगों को राहत
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । मंगलवार को पोपटलाल डॉट इन न्यूज़ में प्रमुखता के साथ खबर शीर्षक “निर्माणाधीन सड़क पर गिरना और गिर कर उठना बन गई दिनचर्या”ने इस तरह से असर डाला की खबर पढ़ते ही गड्ढे को पाटने के लिए गिट्टी मंगवा लिए गए और ट्रैक्टर व गिट्टी समतल करने वाली मशीन लाकर तमाम गड्ढे को भरा गया। इससे लोगों को सोहलियत जरूर मिल गई है। गड्ढे के पेक होने के बाद अब स्कूली विद्यार्थियों सहित आम राहगीरों को गिरने की जरूरत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि शिवाजी चौक से लेकर डेढ़ दो किलोमीटर तक पितईबंद सड़क मार्ग निर्माणाधीन चौड़ी सड़क पर इतने गड्ढे बन गए थे कि सड़क और गड्ढे का पता ही नहीं चलता था। हजारों गड्ढे और इसमें पानी भरने के बाद कौन सा गड्ढा कितना गहरा है पता ही नहीं चलता था जिसके कारण राहगीर मुंह बल गाड़ी समेत बुरी तरह से गिरकर चोटिल हो रहे थे। सबसे ज्यादा परेशान सब्जी बड़ी बोने वाले कृषक थे वह सब्जियों को लाने ले जाने में चौरासी पार करने के समान मुश्किलों से गुजरते थे। इसके बाद स्कूली विद्यार्थी प्रभावित थे उनका समय खराब हो रहा था तथा साइकल बिगड़ रहे थे और कपड़े भी गंदे हो रहे थे जिसके कारण उनके पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था। तबीयत खराब होने के पश्चात अस्पताल जाने के लिए लोग सीधे शहर में आते हैं लेकिन जैसे ही इस सड़क के पास आते हैं तो उनकी हालत और बिगड़ जाती थी। डिलीवरी महिलाएं सरकार एवं ठेकेदार को कोसना नहीं भूलती थी। सड़क की हालत बहुत ही जर्जर होने से हर तबके के लोग परेशान हो गए थे। सभी के परेशानियों को लेते हुए पोपटलाल डॉट इन न्यूज़ ने चिंता किया और समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन के पास बात रखी। नतीजा आज बुधवार को सुबह 11:00 बजे से ही गिट्टी डालनी शुरू हो गई और अब गिट्टी के डालने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता देना जरूरी है कि किसी मार्ग पर पंचकोशी शिव की बम्हनी तथा हथखोज में सतधरा स्नान के लिए श्रद्धालु गण पहुंचते हैं इनके अलावा नदी पर पुल बनने के साथ ही रख महासमुंद जाने का यह प्रमुख मार्ग बन गया है। इस ओर से जाने पर कम से कम 10 किलोमीटर की बचत हो जाती है। इसलिए हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है। हथखोज,पोखरा,पीतईबंद, रावड़, परसदा जोशी, बकरी सहित दर्जनों गांव के हजारों लोगों का आना जाना इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन होता है। जिस पर चिंता करते हुए सरकार ने मार्ग चौड़ीकरण करवा रहे हैं बताया जाता है कि चौड़ीकरण होने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। वैसे भी ठेकेदार को दी गई अवधि से ज्यादा समय हो गया है इसलिए लोगों ने इसे शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।