मामूली विवाद के बाद अपनी माँ को मौत के घाट उतारने वाला फरार आरोपी कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। कांकेर पुलिस द्वारा 29 अक्टूबर के दरमियानी रात ठेलकाबोर्ड निवासी प्रमिला सोरी के हत्या करने वाले आरोपी विनोद सोरी पिता संग्राम सोरी उम्र 26 वर्ष निवासी ठेलकाबोड छोटे पारा कांकेर को गिरफ्तार किया है।
30 अक्टूबर को ठेलकाबोड छोटे पारा निवासी कृष्णा शोरी पिता संग्राम शोरी ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी की मां मृतिका प्रमिला शोरी घर के अंदर कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है जिसके शरीर में चोट के निशान हैं प्रार्थी ने प्रथम सूचना पत्र में यह बताया था कि उसका बड़ा भाई विनोद सोरी जो कि आए दिन मृतिका से लड़ाई झगड़ा करते रहता था उसने घटना की रात्रि में भी मृतिका से झगड़ा विवाद किया था तथा वह घटना के बाद से अपना मोबाइल बंद कर घर से फरार है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान फरार आरोपी विनोद शोरी की पतासाजी किया गया, पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई आरोपी के सम्पर्क पर रहने वाले व्यक्तियों पर नज़र रखी जा रही थी,तकनीकी विवेचना से यह ज्ञात हुआ कि आरोपी विनोद शोरी ने अपने परिचित(ठेलकाबोड निवासी के मोबाइल पर बातचीत किया है विवेचना से पुलिस को आरोपी विनोद शोरी के किरन्दुल में होने की जानकारी मिली पुलिस टीम ने किरन्दुल में दबिश दिया जहां से आरोपी ट्रक से लिफ्ट लेकर फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक की जानकारी लेकर नाकाबंदी की परन्तु आरोपी दहिकोंगा में पकड़े जाने के डर से ट्रक से उतर गया था राहगीरों के मोबाइल मांग कर अपने दोस्त से बात किया था पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस टीम आरोपी के छिपने के संभावित स्थान पर गिरफ्तारी हेतु रवाना हुई थी, थाना कांकेर की पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी में 10 से अधिक संभावित ठिकानों पर छापामारी की थी, पतासाजी के दौरान आरोपी को 1 नवम्बर को कांकेर में एक यात्री बस से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपी विनोद शोरी ने बताया की मृतिका की शराब सेवन की वजह से आरोपी का उससे आए दिन विवाद होता था घटना दिनांक को भी आरोपी ने अपनी मां(मृतिका) से बोला था कि उसकी शादी के लिए लड़की वाले बातचीत करने वाले आने वाले हैं इस लिए आरोपी विनोद ने मृतिका को शराब पीने के लिए मना किया इसी बात पर मृतिका एवं आरोपी के बीच विवाद हो गया जिस पर नाराज होकर घर में रखे पाइप से मृतक के शरीर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर दिया था और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था। आरोपी की निशानदेही पर घटना के दौरान पहना हुआ आरोपी का लोवर(पैंट) जप्त किया गया है जिस पर रक्त के निशान हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.