शहर के अस्पतालों से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“वैभाव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। धमतरी शहर क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों एवं सब्जी मार्केट से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के कब्जे से दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल जब किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों से प्राप्त सूचना की तस्दीक करने हेतु कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संदेही विकास शेंडे उर्फ विक्की निवास शंकरपुर, थाना चिखली जिला राजनांदगांव हाल मुकाम ग्राम हटकेसर जिला धमतरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इनकार किया किंतु बार-बार की गई पूछताछ में अलग-अलग कहानी बताने पर अंततः वह फस गया और धमतरी शहर में घूम-घूमकर शहर स्थित अस्पतालों से कई मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही 2-3 माह पूर्व भिलाई से होंडा साइन मोटरसाइकिल की भी चोरी करना बताया। जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 13 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती करीबन 147500 रु एवं लाल-काले रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल कीमती 55000 जुमला कीमती 2,02,500 रुपये बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त बरामद मोबाइलों के धारकों की पतासाजी की जा रही है।