पानी टैंकर में 60.26 लाख रुपए का गांजा तस्कारी करते दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रायपुर । रायपुर, बलौदाबाजार और बेमेतरा जिले की पुलिस को चमका देकर तस्कर पानी टैंकर में 60.26 लाख रुपए का गांजा छिपाकर झांसी (उप्र) जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को चिल्फी पुलिस ने 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। यह पहली बार है जब ट्रैक्टर व टैंकर में गांजा तस्करी पकड़ी गई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी दिनेश पिता टिल्लू बढ़ई 27 वर्ष ग्राम इमलिया जिला झांसी (उप्र) और नंदराम पिता बाबूलाल बढ़ई 25 वर्ष ग्राम चंदोली जिला झांसी (उप्र) का रहने वाला है। ये दोनों बिना नंबर वाली ट्रैक्टर टैंकर में रायपुर से 3 क्विंटल 1 किलो (301 किलो) गांजा को टैंकर के अंदर छिपाकर ला रहे थे। इसे झांसी (उप्र) में खपाया जाना था। छग व मध्यप्रदेश की सीमा पर तैनात चिल्फी पुलिस ने ट्रैक्टर टैंकर को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर टैंकर के भीतर 3 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा की कीमत 60.26 लाख रुपए बताई जा रही है।