The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

राजनांदगांव में शहीद क्रिकेट कप में शामिल होंगे कबीरधाम जिले के पुलिस जवान के खिलाड़ी, प्रदेश भर के 60 टीम होगी शामिल

Spread the love

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।
शहीदों की याद में राजनांदगांव पुलिस एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है। इस आयोजन की भव्यता का -अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रदेशभर से पुलिस की टीमें हिस्सा लेने – पहुंच रही है। करीब एक पखवाड़े तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 60 टीमें खेलती नजर आएगी। इस प्रतियोगिता में कबीरधाम पुलिस खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक लाल उमेन्द सिंह ने भी टीम बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेने उत्साह वर्धन किया है। कबीरधाम एसपी लगातार खेल को बढ़ावा देने आयोजन करते आये है। इसी कारण प्रदेश में पुलिस जवानों के लिए होने वाले सबसे बड़े खेल आयोजन में हिस्सा लेने एसपी ने अपनी टीम तैयार की है। इससे पहले भी कबीरधाम पुलिस के खिलाड़ी इस प्रकार के आयोजनों में हिस्सा ले चुके है।
एक लाख 11 हजार रुपये मिलेगा ईनाम
प्रतियोगिता की शुरूआत 28 दिसंबर से होने जा रही है। जिसका अंतिम एवं फाइनल मे जनवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता शहर के वार्ड क्र 2 में स्थित पुलिस लाईन में खेली जाती है। अपनी भव्यता के अनुरूप प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख 11 लाख रुपए एवं विनर कप भी दिया जाएगा। ऐसे ही उपविजेता को 55 हजार एवं रजर का दिया जाएगा। खास बात यह है कि प्रतियोगिता का पहला इनाम शहीदों की याद में 2000 बैच के एसआई द्वारा मिलकर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *