भिलाई-दुर्ग के चौक चौराहों पर पुलिस देंगी पहरा,अब मॉडिफाइड बाइकर्स और स्टंटबाजों पर होगी कार्रवाई
दुर्ग । जिले में 21 चेकिंग पॉइंट बना हड़दंगियों और स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी। तेज रफ्तार व स्टंटबाजों की वजह से सड़क हादसे में कई लोगों जान जा चुकी है। वहीं बीते गुरुवार की रात एक बाइकर्स की मौत हो गई थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एक नई रणनीति बनाई है। इसके तहत टाउनशिप एरिया में 21 पॉइंट चुने गए हैं। इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान पहरा देंगे। इस दौरान जो दो—पहिया व चार पहिया चालक तेज रफ्तार या स्टंट करते हुए नजर आये तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस ने दुर्ग जिले में 21 चेकिंग पॉइंट बनाए हैं। इन सभी पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। सेक्टर एरिया सहित दुर्ग भिलाई शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को चिन्हांकित कर बनाया गया है। इन सभी पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस शाम 6 से रात 10 बजे के बीच चेकिंग करेगी। इस दौरान मॉडिफाइड बाइकर्स और स्टंटबाजों पर कार्रवाई के लिए उतई ब्रिज से जेल रोड ब्रिज के बीच स्पेशल टीम तैनात की गई है।
ट्रैफिक पुलिस रात 10 बजे तक चेकिंग पॉइंट्स पर ड्यूटी देगी। इसके बाद फॉल इन पॉइंट्स पर नाइट गश्त करने वाली टीम सेंसटिव और क्राइम पॉकेट पर कॉबिंग गश्त के बाद इन इलाकों की मॉनीटरिंग करेगी। अब नाइट गश्त करने वाले टीम लीडर को 1 घंटे की ब्रीफिंग के दौरान एक गश्त का फॉर्मेट भी दिया जाएगा। अपने इलाकों की गश्त के साथ ही निर्धारित क्राइम पॉकेट में भी मॉनीटरिंग करनी होगी। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर शनिवार को सेक्टर एरिया समेत भिलाई और दुर्ग के चौक चौराहों पर चेकिंग पाइंटस बनाए गए हैं।