कवर्धा विवाद को लेकर सियासी संग्राम जारी कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रायपुर। कवर्धा में हुए विवाद को लेकर सियासी संग्राम जारी है। भाजपा इस मामले को लेकर अब राजभवन तक जाने वाली है। कल भाजपा के बड़े नेता जहाँ कवर्धा दौरे पर थे, आज उन्होंने प्रेसवार्ता कर सरकार पर कई आरोप भी लगा दिए। भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले में न्यायिक जाँच की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हम कवर्धा के हालात का जायज़ा लेने गए थे। कवर्धा में नवरात्रि के पहले पुराना ध्वज हटाकर नया लगाने की परंपरा रही है। ध्वज लगाने के बाद अधिकारियों को बुलाया गया। अधिकारियों ने दुर्गेश देवांगन को बुलाकर ध्वज निकलवाया। इसके ठीक बाद एक भीड़ आई और दुर्गेश को अधिकारियों की मौजूदगी में पिटा गया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प के हालात बने। एक समुदाय से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ ज़्यादा एफआईआर दर्ज की गई। दूसरे समुदाय के कम लोगों के ख़िलाफ़ प्रकरण बना। कई ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भी एफआईआर दर्ज की गई, जो वहां नहीं थे। छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में कम चल रहा है। घटना को लेकर कलेक्टर-एसपी जि़म्मेदार है, लेकिन अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई।