The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ी फिल्म शहर वाली तोला बनाहंव मैं घरवाली के पोस्टर का हुआ विमोचन

Spread the love

रायपुर। 15 जुलाई को फिल्म,शहर वाली तोला बनाओ घरवाली छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। जांजगीर चांपा में बनी छत्तीसगढ़ी कॉमेडी लव स्टोरी शहर वाली तोला बनाहं में घरवाली के पोस्टर का विमोचन रायपुर में 31 मार्च 2022 सादे कार्यक्रम के मे संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के ग़ज़ल और सूफी गायक पद्मश्री मदन चौहान छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म के जाने माने निर्देशक सतीश जैन शिवम इंटरप्राइजेस और प्रभात सिनेमा के लकी रंगशाही फिल्म के निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी सहित वहुत संख्या मे लोग उपस्थित थे । मदन चौहान सतीश जैन व लक्की रंगशाही सहित उपस्थित लोगों ने निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी को इस शानदार फिल्म के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी इस फिल्म का निर्माण करोना काल से पूर्व प्रारम्भ हुआ था और समय के साथ इसमें विलंब होते गया इस फिल्म का लोगो ने बेसब्री से इन्तजार किया है अब यह इंतजार की घड़ी भी खत्म होने वाली है। यह फ़िल्म 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी है। इस फिल्म के बारे में निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी ने बताया कि यह फिल्म पारिवारिक बनाने के साथ लव स्टोरी और कॉमेडी से भरपुर है फिल्म के कलाकारों की बात करें तो शशिराज योगेश साहू इस फिल्म से डेब्यू करेंगे और आस्था दयाल लीड एक्ट्रेस और ब्रिजेश कमल मुख्य हीरो के रूप में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं ज्ञानेश तिवारी के पहली फिल्म ले चल नदिया के पार मे ब्रिजेश कमल मुख्य विलेन के रुप मे भी दिख चुके है। अन्य कलाकारों में विनोद उपाध्याय उपासना वैष्णव उर्वशी साहू मनीषा वर्मा पुजा देवांगन संतोष बोचकु को निषाद तरुण बघेल सरला सेन बाबूलाल सेन धर्मेन सेन अशोक उपाध्याय अनुपम वैष्णव रामकुमार खांडे आदि है फिल्म के निर्माता निर्देशक और पटकथा संवाद ज्ञानेश तिवारी की है। संगीत पक्ष को संभाला है सरो सौरभ महतो और यादव ने वही गीतकार है संतोष कश्यप उद्धेश्य नेताम ज्ञानेश तिवारी और और रामेश्वर गीत को गाया है ।छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मार्स गायक अनुराग शर्मा चंपा निषाद बुद्धेश् नेताम और सुनीता साहू ने इस फिल्म से अपेक्षाएं सभी के जुड़ी हुई है। लंबे समय के इंतजार के बाद या फिर लोगों को देखने को मिलेगा जुलाई 15 से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *