शासकीय अस्पताल में पी.एम.फंण्ड से जीवन रक्षार्थ प्राणवायु की सुविधा हुई शुरू,भाजयुमो ने किया निरीक्षण
धमतरी। कोविड-19 संक्रमण काल के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मचे हाहाकार के बीच अनेक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अनेक परिवार काल कवलित हो गए थे। इसे आगामी समय में डेल्टा वैरीअंट तथा तीसरे लहर की संभावना के बीच अनेक स्तरों पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिला चिकित्सा अधिकारी डाँ. तुर्रे एवं सिविल सर्जन डाँ.मूर्ति ने बताया कि स्थानीय शासकीय अस्पताल में भी प्रधानमंत्री राहत कोष से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना केन्द्र सरकार के पहल पर की गई है।जो अगामी समय मे संकटकालीन परिस्थितियों का सामना करने कारगर कार्य सबित होगा।उक्त राहत भरी खबर से उल्लासित भाजयुमो के कार्यकर्ता अपने जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व मे अस्पताल परिसर पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था देखते हुए आशा व्यक्त की कि पिछले दौर की विभीषिका की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशील व सार्थक पहल के तहत ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण तथा अगामी समय मे प्रारंभ होना एक महत्वपूर्ण तथा जीवनदायिनी कार्य के रूप मे होगा ,जिससे आम जनमानस में जीवन के प्रति सुरक्षा का अनुभव होगा। विजय मोटवानी ने उक्त प्लांट के लगाए जाने पर प्रधानमंत्री के अक्सीसजन प्लांट को निम्न व कमजोर तबके के लोगों के लिए राहत भरी सुविधा बताते हुवे उनके प्रति आभार व कृतज्ञता ज्ञापित किया है।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदुजा ने दूसरी लहर में ऑक्सीजन की होने वाली कमी के कारण देश व प्रदेश में कोरोना वायरस गंभीर चुनौती उत्पन्न कर दिया था जिसपर स्वास्थ विभाग से जुड़े डॉक्टर्स एवं कोरोना वारियर्स के अथक प्रयास से अंकुश लगया गया,आगामी भविष्य में संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहानुभूति पूर्वक साहसिक कदम ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कोविड 19 की तीसरी लहर तथा डेल्टा वैरिएंट को रोकने के लिए मजबूत एवं अभेद दीवाल का काम करेगा। उक्त अवसर पर पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा,महामंत्री अविनाश दुबे,देवेश अग्रवाल,नितिन प्रजापति,विनय जैन,सूरज शर्मा,गोपाल साहू,मनीष,शिवम साहू,हर्ष अग्रवाल सहित उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”