प्री. बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परिक्षा मंडल द्वारा 19 जून 2022 को आयोजित प्री. बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट में जाकर संशोधित परीक्षा परिणाम का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।
नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली के परिपेक्ष्य में संचालक, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर के द्वारा बी. एस. सी. नर्सिंग परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम परसेन्टाईल के आधार पर घोषित करने का अनुरोध किया गया था। भारतीय उपचर्या परिषद के संशोधित नियमानुसार उत्तीर्ण होने की न्यूनतम अहर्ता सामान्य वर्ग के लिए 50 परसेन्टाईल, एस.सी., एस.टी. एवं ओ.बी.सी. के लिए 40 परसेन्टाईल, सामान्य वर्ग के दिव्यांग के लिए 45 परसेन्टाईल और एस.सी., एस.टी., एवं ओ.बी.सी. दिव्यांग के लिए 40 परसेन्टाईल निर्धारित है।