अंचल में रवि फसल की तैयारी जोरों पर,किसान दे रहे हैं खेतों में लंबा वक्त

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । अंचल में रबी फसल की तैयारी जोरों से चल रही है किसान सुबह से लेकर देर शाम तक खेतों में समय दे रहे हैं। खेत को समतल करना तथा जोताई व मताई में व्यस्त है। वहीं मिट्टी को लेवलिंग करने का काम भी तेज गति से जारी है। बता देना जरूरी है कि किसान रबी फसल की तैयारी खरीफ फसल के कटने के बाद तुरंत शुरू कर देते हैं। पानी की उपलब्धता वाले खेतों पर फसल लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के किसान सिकासेर डैम से खेतों में पानी देने के लिए उच्च अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया था लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया। नतीजा मोटर पंप के सहारे रबी फसल की तैयारी कर रहे हैं। आधुनिक तकनीक आने के बाद किसान अब नागर से बने हल्से जोताई करना लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है अब ट्रैक्टर के सहारे ही खेत की जुताई व मताई कार्य कर रहे हैं किसान वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर किराया प्रति घंटा 1200 रुपया लिया जा रहा है पेट्रोल की कीमत बढ़ने से कृषि कार्य करना बहुत महंगा हो गया है। अंचल के चौबेबांधा, राजिम, सिंधौरी, बरोंडा, श्याम नगर,कुरूसकेरा, तर्रा,धूमा,देवरी, बेलटुकरी, पीतईबंद, भैंसातरा, लफंदी, बकली, परसदा, अरंड, पोखरा, हथखोज, पीपरछेड़ी, रोहिना, खुटेरी, खुड़ियाडीही, सेम्हराडीह, कौंदकेरा, धमनी,पथर्रा आदि गांव में किसान रबी फसल को लेकर बहुत ही व्यस्त है। खेत में डाली जाने वाली उर्वरक खाद की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है किसानों ने शासन प्रशासन से खाद की कीमत कम करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.