वर्तमान युग युद्ध का युग नहीं है: यूक्रेन युद्ध पर रूसी राष्ट्रपति से पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि ‘वर्तमान युग युद्ध का नहीं है’। प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान में पुतिन से कहा, “मैंने आपसे इस बारे में कॉल पर बात की है। आज हमें इस बारे में बात करने का अवसर मिलेगा कि हम शांति के मार्ग पर कैसे आगे बढ़ सकते हैं।” यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह उनकी पहली मुलाकात है।