प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की बातचीत,छात्रों ने सुनाई आपबीती
THEPOPATLAL रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की। भातरतीय दूतावास के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद 17 हजार से ज्यादा छात्रों और नागरिकों ने यूक्रेन को छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों के साथ बातचीत की। इन छात्रों ने पीएम के साथ अपने अनुभव को साझा किया। वाराणसी में मौजूद छात्र उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से थे। भारत सरकार ने यूक्रेन से छात्रों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी रखा है।